झारखंड के कोडरमा जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चोरी के संदेह में दो युवकों को ट्रक से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। यह घटना तिलैया थाना क्षेत्र में रविवार को हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
.
महागठबंधन के नेताओं ने इस घटना को मॉब लिंचिंग करार देते हुए कोडरमा एसपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सोमवार की देर शाम को नेताओं ने तिलैया थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को चेतावनी दी कि अगर मुख्य आरोपी सहित अन्य दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अशोक यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का आवेदन मिला है, जिस पर जांच जारी है।
स्थानीय नेताओं ने घटना का वीडियो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य मंत्रियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टैग किया। राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।