Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeझारखंडकोडरमा में शराबी कार चालक ने मचाया उत्पात: होमगार्ड जवान को...

कोडरमा में शराबी कार चालक ने मचाया उत्पात: होमगार्ड जवान को टक्कर मारकर पैरों को कुचला, दुकानों की नेम प्लेट भी तोड़ी – koderma News


घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार व चालक को हिरासत में ले लिया।

कोडरमा में एक शराबी कार चालक ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया। चालक ने पहले कोडरमा बाजार में कई दुकानों की नेम प्लेट को नुकसान पहुंचाया। फिर दूधिमाटी के पास ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान की बाइक को टक्कर मार दी।

.

घटना में घायल होमगार्ड जवान की पहचान मनोज कुमार यादव (40) के रूप में हुई है। वह कोडरमा सदर अस्पताल में तैनात हैं। मनोज अपनी बाइक से पुलिस लाइन चंदवारा जा रहे थे। इसी दौरान कोडरमा से तिलैया की ओर जा रही कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद भी कार चालक नहीं रुका। उसने कार को मनोज के पैरों पर चढ़ा दिया। इस घटना में मनोज के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया।

टक्कर की वजह से क्षतिग्रस्त कार।

होमगार्ड को किया गया रिम्स रेफर

घायल मनोज को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया।

नशे में धुत था कार ड्राइवर

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार और चालक को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। इस घटना से पहले वह कोडरमा बाजार में भी कई दुकानों की नेम प्लेट को नुकसान पहुंचा चुका था। कई लोग उसकी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular