कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय पुजारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के तिलोकरी निवासी प्रकाश पांडे के रूप में हुई है।
.
घटना उस समय हुई, जब कोडरमा से जयनगर की ओर जा रही 407 वाहन की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से हो गई। टक्कर में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल कोडरमा ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे प्रकाश पांडेय
परिजनों के अनुसार, प्रकाश पांडेय शादी-विवाह और पूजा-पाठ कराने का काम करते थे। दुर्घटना के समय वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतक के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें से एक बेटी का विवाह हो चुका है। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।