चोरी के कोयले से भरे छोटा हाथी वाहन को पकड़ने पर आरोपियों ने पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को टक्कर मार दी।
सूरजपुर के विश्रामपुर में एसईसीएल की कुमदा 7/8 खदान से कोयला चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरी के कोयले से भरे छोटा हाथी वाहन को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान वाहन चालक ने पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को टक्कर मार दी।
.
घटना में पुलिस जवान बाल-बाल बच गए। पुलिस ने वाहन में लदे 70 बोरा कोयले के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में वाहन चालक संदीप राजवाड़े और कबाड़ी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा शामिल हैं।
एसईसीएल के सुरक्षा विभाग से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के निर्देश पर पेट्रोलिंग टीम ने गांगीकोट लोहा पुलिया के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया। चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी और भागने लगा।
वाहन मालिक के कहने पर करता था कोयला चोरी
पूछताछ में चालक संदीप ने बताया कि वाहन मालिक गुड्डा कबाड़ी के कहने पर कोयला चोरी कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बीएनएस की धारा 303(2), 281, 324(4), 3(5) के तहत गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक की पत्नी और पुत्री की हत्या के बाद से पुलिस की सख्ती के कारण कबाड़ का अवैध कारोबार बंद है। इसके बाद से कुछ कबाड़ कारोबारी अन्य अवैध गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं।
