Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढकोरबा में बांगो थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित: गाड़ी चेकिंग...

कोरबा में बांगो थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित: गाड़ी चेकिंग और शराब जब्ती के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे,एसपी ने की कार्रवाई – Korba News


कोरबा में अवैध वसूली के मामले में दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

कोरबा जिले में अवैध वसूली के मामले में कार्रवाई हुई है। बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।

.

जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि थाना प्रभारी वाहन चेकिंग और शराब जब्ती के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच साइबर सेल से कराई। जांच में पाया गया कि निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से 10,500 रुपए वसूले थे।

अवैध वसूली में दोनों सस्पेंड

विभागीय नियमों की जानकारी होने के बावजूद अवैध वसूली करने और कर्तव्यों का पालन न करने के कारण दोनों को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते मिलेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular