Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeछत्तीसगढकोरबा में भारी वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत: ग्रामीणों...

कोरबा में भारी वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत: ग्रामीणों ने 4 घंटे तक किया चक्काजाम; मुआवजे के आश्वासन पर खत्म हुआ विरोध – Korba News


छत्तीसगढ़ के कोरबा में मड़वारानी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। घटना में मंगल सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई थी।

.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। भारी वाहन, कार, यात्री बसें और बाइक सवार घंटों तक फंसे रहे।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का और उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि और वाहन मालिक की ओर से 2 लाख रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब 4 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद जाम समाप्त हुआ। उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular