प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को नई दिशा देते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने 10 टीबी रोगियों के निक्षय मित्र बनने का निर्णय लिया है। कोरिया प्रवास के दौरान उन्होंने 2 टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट भेंट किए। साथ ह
.
राज्यपाल ने मरीजों को आश्वस्त किया कि टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य बीमारी है। नियमित दवा और पौष्टिक आहार से यह ठीक हो सकती है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी निक्षय मित्र बनने की अपील की।
कोरिया प्रवास के दौरान राज्यपाल ने 2 टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट भेंट किए।
प्रत्येक फूड बैग की कीमत 500 रुपए है। इसमें प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल हैं। यह मरीजों की जल्द रिकवरी में मददगार साबित होते हैं। 2 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2023 के लिए ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ का प्रमाण पत्र और कांस्य गांधी प्रतिमा से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, एसपी रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।