Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढकोरिया जिला पंचायत चुनाव: बैकुंठपुर से 6 और खड़गवां से 2...

कोरिया जिला पंचायत चुनाव: बैकुंठपुर से 6 और खड़गवां से 2 प्रत्याशी जीते, विधायक राजवाड़े की मौजूदगी में मिला प्रमाण पत्र – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


कोरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े की उपस्थिति में विजयी

.

बैकुंठपुर क्षेत्र से 6 प्रत्याशी विजयी हुए। इनमें वंदना राजवाड़े और गीता राजवाड़े अनारक्षित महिला वर्ग से जीतीं। सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने अजजा मुक्त श्रेणी में जीत हासिल की।

संगीता सोनवानी अजा महिला वर्ग से विजयी रहीं। राजेश साहू और मोहित राम पैकरा ने अनारक्षित मुक्त श्रेणी में जीत दर्ज की।

विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।

निर्वाचित सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र

खड़गवां क्षेत्र से सीट क्रमांक 9 पर सुषमा कोराम और सीट क्रमांक 10 पर स्नेहलता उदय (अजजा महिला) विजयी घोषित की गईं। इससे पहले सोनहत क्षेत्र से पहले चरण में सुरेश कुमार सिंह प्रथम सीट और शिवकुमारी अशोक कुमार द्वितीय सीट से निर्वाचित हुए थे।

बैकुंठपुर क्षेत्र से 6 विजयी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र।

बैकुंठपुर क्षेत्र से 6 विजयी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र।

विजेताओं और समर्थकों ने मनाया जश्न

परिणाम घोषणा के बाद विजेताओं और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल रहा। सभी विजयी प्रत्याशियों ने क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, प्रत्याशी, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular