Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeछत्तीसगढकोरिया में 2 पंचायत सचिवों के खिलाफ होगी विभागीय जांच: ग्राम...

कोरिया में 2 पंचायत सचिवों के खिलाफ होगी विभागीय जांच: ग्राम सभा की कार्रवाई में हस्तक्षेप की शिकायत; CEO ने लिया एक्शन – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News



कोरिया में 2 पंचायत सचिवों के खिलाफ होगी विभागीय जांच।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर भी लगातार एक्शन लिया जा रहा है।

.

इस कड़ी में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत दो ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में ग्राम पंचायत कटकोना के ग्राम सचिव गणेश राजवाड़े पर ग्राम सभा की कार्यवाही में हस्तक्षेप की शिकायत प्राप्त हुई थी।

जवाब संतोषजनक नहीं मिला

जांच के बाद जवाब मांगा गया था। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। विभागीय जांच के लिए उप संचालक पंचायत को जांचकर्ता अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह के एक अन्य मामले में ग्राम पंचायत पोड़ी बचरा के ग्राम पंचायत सचिव भानु प्रताप सिंह पर एक पीड़ित द्वारा नियम के खिलाफ अतिक्रमण हटाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी।

मामले की जांच के बाद जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित सचिव के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप संचालक पंचायत को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में मामले पर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular