Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeबिहारकोर्ट को RDX से उड़ाने के मामले में जांच तेज: EOU...

कोर्ट को RDX से उड़ाने के मामले में जांच तेज: EOU और साइबर एक्सपर्ट की सहायता ले रही पुलिस, आरोपी की नहीं हुई पहचान – Patna News


पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पटना पुलिस अलर्ट है। कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तो वहीं दूसरी तरह कार्रवाई भी तेज कर दी गई। पीरबहोर थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है।

.

पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पटना सिविल कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज के मेल पर कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन जांच के बाद सिविल कोर्ट से कुछ बरामद नहीं हुआ। ATS, डॉग स्क्वॉड की टीम, बम निरोधक दस्ता ने पूरी गहनता से जांच की।

साइबर एक्सपर्ट और आर्थिक अपराध इकाई की ली जाएगी मदद

थानेदार ने बताया कि इस मामले में आरोपी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर एक्सपर्ट, तकनीकी सहायता और आर्थिक अपराध इकाई की सहायता ली जाएगी। अनुसंधान में जो चीजें निकलकर सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

पटना सिविल कोर्ट।

बता दें कि शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट के मेल पर RDX से कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद से प्रशासन सकते में आ गया। लगभग 6 से 7 घंटे की जांच में कुछ नहीं मिला। जांच टीम ने राहत की सांस ली।

जांच के दौरान वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। फिलहाल इस मामले में मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों की माने तो पीरबहोर थाना की ओर से पत्र लिखकर वरीय अधिकारियों से इस केस के अनुसंधान में सहायता मांगी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular