कोर्ट परिसर से तांबे का तार चोरी करने वाला धराया
रामगढ़ में न्यायालय परिसर से तांबे का तार चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार गुप्त को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति न्यायालय परिसर के पैनल बोर्ड से तार चोरी करने की फिराक में है।
.
सूचना मिलते ही एसपी ने व्यवहार न्यायालय में तैनात अजय कुमार को चोर को पकड़ने और माल बरामदगी का निर्देश दिया। पुलिस ने कोर्ट परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। हालांकि, न्यायालय कर्मियों की मदद से पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान हामिद खान के रूप में बताई। वह माण्डू थाना क्षेत्र के घाटो स्थित 12 नंबर चौक का रहने वाला है और मंजूर खान का बेटा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ग्यारह तांबे का ब्रैकेट, दो रिंच और बीस नट-बोल्ट बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।