Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeदेशकोलकाता रेप-मर्डर केस, घोष ने करीबियों को कॉन्ट्रेक्ट दिए: कैफे का...

कोलकाता रेप-मर्डर केस, घोष ने करीबियों को कॉन्ट्रेक्ट दिए: कैफे का ठेका गार्ड की पत्नी से जुड़े संगठन को, दवाई वेंडर को सोफा-फ्रिज का कॉन्ट्रेक्ट


कोलकाता35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष फिलहाल CBI की न्यायिक हिरासत में है।

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ आर्थिक-प्रशासनिक ​अनियमितता के मामले में नए खुलासे हुए हैं। CBI सूत्रों ने शनिवार (7 सितंबर) को बताया कि घोष अपने करीबी गार्ड और 2 दवाइयों के वेंडर्स के साथ मिलकर ‘क्रिमिनल नेक्सस’ चला रहा था।

CBI अधिकारी ने कहा- वित्तीय गड़बड़ी मामले में घोष के अलावा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 2 आरोपी (बिपलब सिंघा और सुमन हाजरा) घोष के करीबी वेंडर्स हैं।

दोनों को RG कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कॉन्ट्रेक्ट दिए। मेडिकल वेंडर सुमन हाजरा को सोफा और फ्रिज का कॉन्ट्रेक्ट दिया, जबकि नियमों को मुताबिक, सुमन सिर्फ दवाइयां सप्लाई कर सकता था। इसके अलावा अस्पताल के एक कैफे का ठेका घोष ने अपने गार्ड की पत्नी से जुड़े संगठन को दिया है।

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य तीन लोगों को भ्रष्टाचार मामले में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य तीन लोगों को भ्रष्टाचार मामले में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

CBI जांच में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर 3 खुलासे

  1. बिपलब सिंघा और सुमन हाजरा पहले मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज से जुड़े थे। घोष भी 2016 से 2018 के बीच मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में था। RG कर अस्पताल का प्रिंसिपल बनने के बाद दोनों को कई कॉन्ट्रेक्ट मिले। घोष के साथ जुड़ने के बाद सुमन हाजरा का बिजनेस 2021-22 के 3 बार बढ़ा। वह हाजरा मेडिकल नाम की फर्म चलाता था।
  2. बिप्लब सिंघा मां तारा ट्रेडर्स, बाबा लोकनाथ, तियाशा इंटरप्राइजेज समेत कई फर्म को कंट्रोल और ऑपरेट करता था। इनमें से कुछ फर्म वह खुद चलाता था। कुछ फर्म उसके दोस्त और रिश्तेदार चलाते थे। इन फर्म के जरिए बिप्लब हॉस्पिटल के टेंडर्स के लिए अप्लाय करता था। वह सभी फर्म से अप्लाय इसलिए करता था, ताकि टेंडर के लिए मार्केट में कॉम्पिटिशन दिखे। इसके बाद बिप्लब के किसी भी एक फर्म को टेंडर मिल जाता था।
  3. CBI को बिप्लब की फर्म को टेंडर दिए जाने के तरीके में भी कई खामियां मिली हैं। CBI ने कहा कि वर्क ऑर्डर के लेटर कॉलेज के कई अधिकारियों को लिखे जाते थे, लेकिन उन्हें ये लेटर कभी सौंपे ही नहीं गए। इसका मतलब टेंडर प्रोसेस में अन्य अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया।

वित्तीय गड़बड़ी को लेकर बंगाल मेडिकल काउंसिल का घोष को नोटिस पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। मेडिकल काउंसिल के अधिकारी ने कहा- घोष का 3 दिन का समय दिया गया है। गंभीर वित्तीय गड़बड़ी मामलों में मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है, लेकिन रद्द होने से पहले नोटिस देकर जवाब मांगा जाता है।

CBI की जांच में खुलासा- संदीप घोष ने घटना के अगले दिन रेनोवेशन का ऑर्डर दिया

13 अगस्त की शाम आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के पास शुरू हुए रेनोवेशन की तस्वीर।

13 अगस्त की शाम आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के पास शुरू हुए रेनोवेशन की तस्वीर।

5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था।

सूत्रों के मुताबिक CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि रेनोवेशन लेटर से यह साफ हो रहा है कि घोष को यह काम कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें…

कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़ित के पिता बोले- बेटी का शव देते वक्त पुलिस ने पैसे ऑफर किए; कहा- हमने जिम्मेदारी निभा दी

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में बुधवार देर रात डॉक्टर के माता-पिता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। पीड़ित के पिता ने कहा- पुलिस शुरुआत से ही इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने तक हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। बाद में, जब बेटी का शव हमें सौंपा गया तो एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे देने की पेशकश की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

कोलकाता रेप केस, लोगों ने घरों की लाइट बंद की: विरोध में राजभवन में भी ब्लैकआउट; IMA चीफ की अपील- प्रदर्शनकारी डॉक्टर काम पर लौटें

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख आरवी असोकन ने कहा कि आपका गुस्सा जायज है, लेकिन इस मामले में न्याय देने का काम सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दीजिए।

बुधवार शाम कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों में लोगों ने इस घटना के खिलाफ विरोध जताने के लिए अपने घरों की लाइट बंद कीं और कैंडिल जलाकर प्रदर्शन किया। कोलकाता में राजभवन में भी ब्लैकआउट किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular