- Hindi News
- National
- Kolkata Doctor Rape Murder Case; CBI Vs Police | Sandip Ghosh Sanjay Roy
कोलकाता4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले की जांच कर रही CBI ने नए खुलासे किए हैं। एजेंसी ने बुधवार को सियालदह कोर्ट में दावा किया कि ताला पुलिस स्टेशन में रेप-मर्डर मामले से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स गलत तरीके से बनाए और बदले गए थे।
CBI ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के कपड़े और सामान जब्त करने में दो दिनों की देरी की। समय पर उनकी जांच होती तो आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत मिल सकते थे। एजेंसी ने पुलिस स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (CFSL) में जांच के लिए भेजा है।
CBI अब संजय रॉय, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल के बीच किसी आपराधिक साजिश की जांच कर रही है। कोर्ट ने संदीप घोष और निलंबित पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल की CBI हिरासत 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।
30 सितंबर को घोष-मंडल से नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की सहमति मांगी जाएगी 30 सितंबर को अगली सुनवाई में घोष के नार्को-टेस्ट और अभिजीत मंडल के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उनकी सहमति मांगी जाएगी। CBI ने अभिजीत मंडल को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था। संदीप घोष भ्रष्टाचार मामले में 16 अगस्त से न्यायिक हिरासत में था। 15 सितंबर को उसे रेप-मर्डर मामले में हिरासत में लिया गया था।