शिवपुरी जिले की कोलारस अनाज मंडी में शुक्रवार शाम लोगों को एक नागिन दिखाई दी। मौके पर मौजूद हम्मालों ने सर्प मित्र को इसकी सूचना दी। इसके बाद उसने नागिन का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अवकाश के दिन कोलारस अनाज मंडी में मजदूर खाली बारदान हटाने का काम कर रहे थे। इस दौरान एक मजदूर को बोरी में छिपी नागिन दिखाई दी। जिसे देखकर वह घबरा गए और काम बंद कर दिया।
इसके बाद व्यापारी विमल जैन ने इसकी सूचना बदरवास के सर्प मित्र निखिल चंदेल को दी। इसके बाद अनाज मंडी पहुंचकर सर्प मित्र निखिल ने नागिन का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।