धनबाद, 28 अप्रैल 2025: यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11045/46) का परिचालन परंपरागत ICF कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच से किया जाएगा।एलएचबी कोचों से लैस यह ट्रेन यात्रियों को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और शांत यात्रा का अनुभव देगी। इन कोचों की खासियत यह है कि ये स्टेनलेस स्टील से निर्मित होते हैं और झटकों को कम करने के साथ-साथ उच्च गति पर भी स्थिरता बनाए रखते हैं।
नई कोच व्यवस्था इस प्रकार होगी:04 जुलाई 2025 से कोल्हापुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 11045 में07 जुलाई 2025 से धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11046 मेंकोच संरचना:04 सामान्य श्रेणी के कोच07 शयनयान श्रेणी05 तृतीय वातानुकूलित (AC-3)02 द्वितीय वातानुकूलित (AC-2)
रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो सकेगी।