Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोहरे के कारण कानपुर लेट पहुंच रहीं हैं ट्रेनें: तेजस सहित...

कोहरे के कारण कानपुर लेट पहुंच रहीं हैं ट्रेनें: तेजस सहित कई प्रमुख रेलगाड़ियां 10 घंटे तक देरी से चलीं, यात्रियों ने टिकट कराए रद्द – Kanpur News



कोहरे के कारण कानपुर लेट पहुंच रहीं हैं ट्रेनें।

दिल्ली में रविवार को घने कोहरे और धुंध के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कुल 81 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं, जिसमें प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस भी शामिल थी। इस व्यापक देरी के कारण यात्रियों ने टिकट रद्द कराएं ।

.

सबसे अधिक प्रभावित ट्रेनों में दिल्ली सूबेदारगंज स्पेशल रही, जो 10 घंटे की देरी से चली। कालिंदी और श्रमशक्ति एक्सप्रेस 8-8 घंटे, आगरा फोर्ट सूबेदारगंज स्पेशल 8:30 घंटे तथा गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल 8 घंटे देरी से चलीं। प्रीमियम ट्रेन नई दिल्ली-लखनऊ तेजस 7 घंटे लेट रही।

राजधानी एक्सप्रेस भी इस कोहरे से अछूती नहीं रही। सियालदह राजधानी 3 घंटे और हावड़ा राजधानी ढाई घंटे की देरी से चली। देश की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तीन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। अयोध्या कैंट-आनंद विहार वंदे भारत 2 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत 3 घंटे और वाराणसी वंदे भारत ढाई घंटे लेट चली।

यात्रियों की असुविधा को देखते हुए 1,432 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करवाए, जबकि 91 यात्रियों ने कनेक्टिंग रिजर्वेशन सुविधा का लाभ उठाकर वैकल्पिक ट्रेनों से अपनी यात्रा जारी रखी। इस दौरान टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्रों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

ये ट्रेनें लेट रहीं …

नई दिल्ली-लखनऊ तेजस, सात घंटे लेट रही ।

12314 सियालदह राजधानी, तीन घंटे लेट रही ।

12302 हावड़ा राजधानी, ढाई घंटे लेट रही ।

अयोध्या कैंट-आनंद विहार वंदे भारत, दो घंटे लेट रही ।

वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत, तीन घंटे लेट रही ।

22416 वाराणसी वंदे भारत, ढाई घंटे लेट रही ।

12566 बिहार संपर्क क्रांति, छह घंटे लेट रही ।

12404 प्रयागराज एक्सप्रेस, चार घंटे लेट रही ।

02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, चार घंटे लेट रही ।

12420 गोमती एक्सप्रेस, पांच घंटे लेट रही ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular