Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeस्पोर्ट्सकोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर को नहीं मिला खरीदार, सिर्फ 18...

कोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर को नहीं मिला खरीदार, सिर्फ 18 मैचों के बाद खत्म हुआ IPL करियर? – India TV Hindi


Image Source : PTI/TWITTER
Virat Kohli And Naveen Ul Haq

IPL 2025 Meag Auction: विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उनकी बल्लेबाजी का भी कोई सानी नहीं है। इसके अलावा वह अपनी आक्रामकता के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। आईपीएल 2023 में विराट की लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले नवीन उल हक से तगड़ी बहस हुई थी। इसके बाद दोनों ही प्लेयर्स पर जुर्माना भी लगाया गया था। अब LSG की तरफ से खेलने वाले नवीन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला है। उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है। 

आईपीएल में अभी तक खेले सिर्फ 18 मैच

नवीन उल हक साल 2023 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कुल 10 मुकाबले खेले थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 18 मैचों में कुल 25 विकेट हासिल किए हैं। इस सीजन के लिए लखनऊ की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं, जिससे उनके आईपीएल करियर पर बड़ा खतरा मंडराया है।

वनडे क्रिकेट ले चुके हैं संन्यास

25 साल के नवीन उल हक ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन वह टी20 क्रिकेट में लगातार खेल रहे थे। वह दुनियाभर की लीग्स में अपना जलवा दिखा चुके हैं।  वह लंका प्रीमियर लीग, टी20 ब्लास्ट और बांग्लादेश प्रीमियर लगी में खेल चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 15 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 

विराट कोहली से हुई थी तगड़ी बहस

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मैच हुआ, जिसमें कोहली और LSG की तरफ से खेलने वाले नवीन उल हक के बीच बहस हुई। मैच में विराट ने नवीन को देखकर कुछ कहा। इसके बाद नवीन ने इशारे से कुछ बोला। बाद में दोनों प्लेयर्स के बीच बहस हो गई। फिर जब मैच खत्म हो गया। तब कोहली सभी प्लेयर्स से हाथ मिला रहे थे, जिसमें नवीन ताव में आकर कोहली से कुछ बोलते हैं। यहां मामला बिगड़ जाता है और बीच-बचाव करने के लिए कप्तान केएल राहुल को आना पड़ता है। फिर जब बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर कोहली काइल मेयर्स से कुछ कहते हैं, तभी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आते हैं और मेयर्स को कोहली से दूर ले जाते हैं। फिर उनकी कोहली से बहस होती है। 

यह भी पढ़ें: 

पहला मैच जीतते ही खुशी से गदगद हुए कप्तान बुमराह, इन 3 प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल

इस वजह से ऑस्ट्रेलिया को चुभेगी टीम इंडिया से मिली हार, 177 साल के उनके टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular