Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeस्पोर्ट्सकौन है CSK की हार का सबसे बड़ा कसूरवार, कप्तान रुतुराज गायकवाड़...

कौन है CSK की हार का सबसे बड़ा कसूरवार, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इनपर फोड़ा ठीकरा – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
चेन्नई सुपर किंग्स

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा है। सीएसके इस सीजन लगातार चार मैच हार चुकी है। उन्हें अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस हार की वजह भी बताई। उन्होंने गेंदबाजी या बल्लेबाजी विभाग पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा, बल्कि फील्डिंग को इसके लिए कसूरवार बताया।

फील्डर्स को लेकर क्या बोले रुतुराज गायकवाड़?

चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर्स ने पंजाब के खिलाफ मैच में पांच कैच छोड़े, जिसका खामियाजा अंत में टीम को भुगतना पड़ा। कप्तान ने कहा कि उनकी टीम खराब फील्डिंग की वजह से ही चार मैच हारी है। पंजाब के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा उन्हें लगता है कि पिछले चार मैचों में, अंतर का कारण फील्डिंग रही है। यह महत्वपूर्ण है। वह जो कैच छोड़ रहे हैं, उसी वजह से बल्लेबाज 15, 20, 30 रन एक्स्ट्रा बना रहे हैं।

सीएसके के कप्तान ने प्रियांश आर्या के शतक को लेकर बोला कि कभी-कभी आपको इसकी सराहना करनी चाहिए। प्रियांश ने अच्छा खेला। उसने उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी और यह अच्छी तरह से हुआ। उन्हें नियमित अंतराल पर विकेट मिल रहे थे, लेकिन पंजाब ने रन गति बनाए रखी। 10-15 रन कम होने से उनकी टीम को मदद मिलती, लेकिन यह छूटे हुए कैचों पर निर्भर करता है।

CSK के कप्तान ने किया बल्लेबाजों का सपोर्ट

बल्लेबाजों को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि बल्लेबाजी के नजरिए से यह बिल्कुल सही था। उनके दो बेस्ट बल्लेबाज (रचिन और कॉनवे) जो अच्छी गति से खेलते हैं, वे टॉप ऑर्डर में गए। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी विभाग में बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं। वह आज दो तीन हिट से दूर थे, डेवन गेंद को टाइम अधिक करता है, जो टॉप ऑर्डर में बहुत उपयोगी है।

जड्डू, उनकी भूमिका पूरी तरह से अलग है। उन्होंने मैच पहले कहा था कि उन्हें फील्डिंग का मजा लेना चाहिए। अगर खिलाड़ी नर्वस रहेंगे, तो वह कैच छोड़ देंगे। अगर आप एक बेहतरीन फील्डर बनना चाहते हैं, तो उन दो, तीन को बचाएं, रन आउट करें, इससे टीम को मदद मिलती है। बैटिंग और बॉलिंग में आपके बुरे दिन आ सकते हैं, लेकिन फील्डिंग में ऐसा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

1 ओवर में 6 छक्के और अब IPL में जड़ी तूफानी सेंचुरी, जानें कौन हैं IPL की नई सनसनी प्रियांश आर्य

चेन्नई की हार का ये है सबसे बड़ा गुनहगार, बीच मैच में मैदान छोड़कर चला गया

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular