पंकज केसरवानी | कौशांबी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशांबी में किसान के घर लगी भीषण आग।
कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव में एक किसान के घर में शनिवार रात आग लग गई। इस हादसे में किसान की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
किसान मासूक खेती-किसानी से अपना परिवार चलाता है। शनिवार की रात करीब 9 बजे जब परिवार के सभी लोग खेत से घर लौट रहे थे, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में आग लग गई।
आग की सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग की तेज लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था। घर में रखी नकदी और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान का कहना है कि इस आग में उसका लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।