Wrist Watch According To Numerology: समय का प्रतीक घड़ी है, जो सेकेंड, मिनट और घंटे में समय की गणना करती है. जो आगे चल कर दिन, सप्ताह, महीने और वर्ष में बदलता है. यह समय किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए खराब हो सकता है. यदि आपका समय खराब चल रहा है तो हो सकता है कि इसका कनेक्शन आपकी घड़ी से हो. यदि आप गलत घड़ी पहनते हैं तो उसका प्रभाव आप पर नकारात्मक हो सकता है और घड़ी नहीं पहनते हैं तो आपका समय आपके साथ नहीं है. सभी लोगों को अपनी कलाई में घड़ी पहननी चाहिए. आपका वक्त आपको सपोर्ट करता है, जिससे आपकी किस्मत बनती है. इसके लिए जानना जरूरी है कि कौन सी घड़ी पहननी चाहिए? आपके लिए कौन सी घड़ी सही होगी? यदि आप गलत घड़ी पहनते हैं तो वह आपकी तरक्की में रुकावट डाल सकती है. अंक ज्योतिष की मदद से जानते हैं कि किस भाग्यांक के व्यक्ति को कौन सी घड़ी पहननी चाहिए?
घड़ी में होता है जीवन
अंक ज्योतिष के अनुसार, आप शरीर में जो भी वस्तुएं पहनते हैं, वो निर्जीव है, उसमें कोई जीवन नहीं होता है, जबकि घड़ी ऐसी वस्तु है, जिसमें जीवन है यानि गति है. वह हमेशा चलती रहती है. उसमें ठहराव नहीं होता है. इस वजह से घड़ी अपनी गति और आवाज से पॉजिटिव एनर्जी उत्पन्न करती है, जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकती है, यदि आप उसका चुनाव सही करें.
कभी न पहनें ऐसी घड़ी, माना जाता है अशुभ
अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति को चमड़े की बेल्ट वाली घड़ी या रबड़ वाली घड़ी नहीं पहननी चाहिए. इससे निगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है. ऐसी घड़ी को पहनना अशुभ माना जाता है. इसके पहनते हैं तो वह आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी.
हमेशा मेटल चेन वाली घड़ी ही पहनें
महिला हो या पुरुष, दोनों को मेटल चेन वाली घड़ी ही पहननी चाहिए. मेटल चेन वाली घड़ी को शुभ फलदायी माना जाता है.
भाग्यांक अनुसार कौन सी घड़ी पहननी चाहिए?
भाग्यांक 1 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक एक के लोगों को गोल्डन कलर की मेटल चेन वाली घड़ी पहननी चाहिए. यह आपके लिए उन्नति वाला होगा. यह घड़ी आप रविवार के दिन पहनें.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में खरीदनी है नई गाड़ी या प्रॉपर्टी, कौन सा दिन रहेगा शुभ? पंडित जी से जानें मुहूर्त, तारीख
भाग्यांक 2 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक दो वाले लोगों को सिल्वर या व्हाइट कलर की घड़ी पहननी चाहिए, जिसमें मेटल चेन लगी हो. यह घड़ी आप सोमवार के दिन पहनें.
भाग्यांक 3 वालों के लिए घड़ी: आपके भाग्यांक के लोगों को भी गोल्डन कलर की रिस्ट वॉच पहननी चाहिए. आप इस घड़ी को गुरुवार के दिन पहनें.
भाग्यांक 4 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक 4 वाले लोगों को मेटैलिक ग्रे कलर की घड़ी पहनते हैं तो अच्छा रहेगा. यह घड़ी शनिवार को पहन सकते हैं.
भाग्यांक 5 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक 5 वाले लोग सिल्वर और गोल्डन मिक्स कलर वाली रिस्ट वॉच पहनें. यह बुधवार के दिन पहनना शुभ रहेगा.
भाग्यांक 6 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक 6 वाले लोगों को शुक्रवार के दिन रोज गोल्ड कलर की घड़ी पहननी चाहिए. यह आपके लिए शुभ होगी.
भाग्यांक 7 वालों के लिए घड़ी: आपके भाग्यांक के लोगों को भी गोल्डन वॉच पहननी चाहिए. यह भी आप शनिवार के दिन पहन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल से खत्म हो रहा खरमास, 9 दिन बजेगी शहनाई, जानें शुभ विवाह मुहूर्त, तारीख
भाग्यांक 8 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक 8 वाले लोगों को काले रंग की घड़ी अपनी कलाई में बांधनी चाहिए. यह घड़ी शनिवार को ही पहनें.
भाग्यांक 9 वालों के लिए घड़ी: भाग्यांक 9 वाले लोग रोज गोल्ड या कॉपर कलर वाली रिस्ट वॉच पहन सकते हैं. यह मंगलवार के दिन पहननी चाहिए.
घड़ी पहनने समय ध्यान रखने वाली बात
आपको घड़ी पहनते समय इस बात का ध्यान रखना है कि वह घड़ी राइट टाइम हो. आपकी घड़ी में समय आगे या पीछे न हो. जब आप अपने मूलांक के अनुसार, सही घड़ी पहनेंगे तो आपके सभी काम समय पर होने लगेंगे. आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने लगेगा. आपका खराब समय भी सही हो जाएगा.