तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) रायपुर की तरफ से 22 सितंबर को टैगोर नगर के लाल गंगा पटवा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान, व्यावहारिक जीवन कौशल और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत संगम होगा। जिसमें व्यक्तित्व और करियर विक
.
इस कार्यक्रम में मुनि सुधाकर कुमार का प्रवचन होगा। जिसमें वे जीवन को सफल और सुखद बनाने के गूढ़ मार्गदर्शन देंगे। मुनि यह बताएंगे कि कैसे हमारे जीवन में नवग्रहों का प्रभाव पड़ता है। मंत्रों के माध्यम से इन ग्रहों के प्रभाव को कैसे सकारात्मक दिशा दी जा सकती है।
बताएंगे नवग्रहों आदत और व्यवहार में कैसे प्रभाव डालते हैं
वे यह भी बताएंगे कि हमारी आदतें और व्यवहार कैसे हमारे नवग्रहों पर प्रतिकूल या अनुकूल प्रभाव डालते हैं। हम अपने कुंडली के ग्रहों के प्रभाव को कैसे बदल सकते हैं। इस दौरान राज्यपाल रमन डेका, मार्वल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निदेशक प्रवीण जैन, निहारिका सिंह और चिराग पामेचा शामिल रहेंगे।
• निहारिका सिंह “लिव योर इम्पॉसिबल” और “बीइंग स्मार्ट एज योर स्मार्ट फोन” पर अपनी कार्यशाला प्रस्तुत करेंगी। • चिराग पामेचा “डिस्कवर योर बेस्ट वर्जन” और “रोडमैप टू सुपर सक्सेस” जैसे विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र देंगे।
मेघावी छात्रों का होगा सम्मान
इसके बाद दोपहर में TPF रायपुर की ओर से मेघावी छात्रों का सम्मान भी किया जाएगा। जिन्होंने शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन किया है। दिन का समापन प्रसिद्ध गायिका अभिलाषा बांठिया के भक्ति संध्या के साथ होगा। जिसमें भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से सभी को आध्यात्मिक सुख की अनुभूति होगी।