पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
इंदौर में पत्नी की हत्या कर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाले 70 साल के ताराचंद खत्री पिछले कई सालों से लगातार क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल देखा करते थे। हिंसात्मक प्रवृत्ति के कारण वह बच्चों को कहते थे तेरी मां को चाकू मार दूंगा
.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ताराचंद खत्री 20 सालों से कोई काम नहीं कर रहे थे। वह अपने घर पर ही रहते थे। बेटे व्यापार करते हैं। वही इनका खर्च उठा रहे थे। ताराचंद खत्री रोजाना बीड़ी और शराब पिया करते थे। वह लगातार टीवी और मोबाइल पर सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखा करते थे। पिछले कई सालों में उनमें हिंसात्मक प्रवृत्ति बढ़ गई थी। इसलिए घर वालों ने घर के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे।
ताराचंद कहते थे चाकू मार दूंगा, कैंची मार दूंगा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि परिवार के सदस्यों को भी शंका थी कि कहीं ये कोई घटना ना कर दें। बार-बार वह कहते थे। तेरी मां को चाकू मार दूंगा, कैंची मार दूंगा। निश्चित तौर पर उनका जो एटीट्यूड था। एकाकी जीवन जी रहे थे, उम्र बढ़ रही थी। 70 साल की उम्र हो गई थी। उन्होंने पत्नी की हत्या की और लगा की गलत कर दिया है तो पश्चाताप में आत्महत्या कर ली।
पत्नी की हत्या के बाद ताराचंद ने इस बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी थी।
उन्हें पता था क्रिमिनल का क्या हश्र होता है
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, इन सीरियल में क्रिमिनल एक्टिविटी को दिखाया जाता है। कई बार ये चीजें लोगों को अट्रैक्ट करती है। ये चीजें उन्हें मोटिवेट कर रही होंगी। क्योंकि वह हिंसात्मक प्रवृत्ति के थे। संभवत: यही कारण रहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की। वो सीरियल देखते थे, उन्हें पता था कि क्रिमिनल का क्या हश्र होता है। इन बातों को देखते हुए पश्चाताप की मनोवृत्ति आई होगी और उन्होंने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
‘बच्चों को प्रेरित करें सामाजिक भागीदारी के लिए’
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह घटना समाज के लिए एक संदेश है कि हमें सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। पेरेंट्स भी अपने बच्चों का ध्यान रखें। मेल-मिलाप और सामाजिक गतिविधियों के लिए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें। इस तरह की चीजें ना हो। जिससे परिवार पर विपदा आए।

मृतक ताराचंद खत्री और उनकी पत्नी सीमा खत्री।
ताराचंद ने पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी थी
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सिल्वर पैलेस कॉलोनी में ताराचंद खत्री (70) अपनी पत्नी सीमा (65) की कैंची मारकर हत्या कर दी। इसके बाद चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पड़ोसी दंपती को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक ताराचंद के बेटे हरीश की जूते की दुकान है। सुबह वह दुकान पर चला गया था। बहू कचरा फेंकने गई थी। जब वह लौटी तो उसने बीच-बचाव किया। ताराचंद खत्री ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया। इसके बाद छत की ओर भागे और छलांग लगा दी। इसके बाद बहू ने पति को बुलाया।