क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मंगलवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा और पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने नंदीहाल में पूजन कार्य संपन्न कराया। हरभजन ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि बाबा महाकाल ने उन्हें ब
.
नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का पूजन करते क्रिकेटर हरभजन सिंह।
उन्होंने कहा कि भारतीयों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़े कदम उठाने चाहिए। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कोई हमारे देश में घुसकर भारतीयों की हत्या कर जाए और हम चुपचाप बैठे रहें। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने हरभजन को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।