Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्रिकेट मैच में मारपीट मामले में आरोपी को सजा: 4 लाख...

क्रिकेट मैच में मारपीट मामले में आरोपी को सजा: 4 लाख का जुर्माना भी लगाया, 9 लोगों ने दी थी गवाही – Bareilly News


| बरेली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली में क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट के मामले में एफटीसी-01 कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आरोपी मोहम्मद आरिफ को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है।

घटना 28 अगस्त 2022 को शाम 5 बजे की है। सहरोज अख्तर गांव के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान आरोपी आरिफ से उसकी कहासुनी हो गई। आरिफ ने सहरोज की पिटाई कर दी। पीड़ित के भाई फिरोज अख्तर की शिकायत पर देवरनिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने 9 गवाह पेश किए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को धारा 308, 325 और 506 के तहत 7 साल का कठोर कारावास और 4 लाख रुपए जुर्माना लगाया। धारा 323 में 1 साल और धारा 504 में 2 साल की सजा भी सुनाई गई। जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त जेल होगी।

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक और एडीजीसी संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस और अभियोजन की 6 सदस्यीय टीम ने अहम भूमिका निभाई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular