सूरजपुर जिले के भटगांव में शिक्षक को क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा देकर दो युवकों ने 7.75 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिक्षक ने पिता के SECL से रिटायर होने पर मिले ग्रेच्युटी के पैसे ठगों को दे दिया। दोनों युवकों ने ZFT टोकन के
.
जानकारी के मुताबिक, 11 अप्रैल 2025 को भटगांव निवासी शिक्षक अनिल कुमार ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता जनगडना राम पिछले वर्ष SECL से रिटायर्ड हुए हैं। उन्हें ग्रेज्युटी का पैसा मिला था। जनवरी 2025 में भटगांव मार्केट में मोहम्मद जावेद अख्तर और प्रीतम कुमार से मुलाकात हुई। दोनों ने बताया कि वे क्रिप्टो करेंसी में काम करते हैं। 2009 में बिट-क्वाइन की कीमत लगभग 7 रुपये थी जो वर्तमान में बढकर 80-90 लाख रुपये है।
झांसे में आकर दिए पैसे युवकों ने बताया कि उनके पास ZFT टोकन है, जिसका मूल्य अभी 100 डॉलर के बराबर है, जो आने वाले समय में कई गुना बढ़ सकता है। जेडएफटी टोकन में इन्वेस्टमेंट कर मंथली का 10-12 प्रतिशत का लाभ ले सकते हैं। युवकों ने अनिल कुमार के मोबाइल व लैपटाप के जरिए आईडी क्रिएट किया।
शिक्षक ने वॉलेट में इन्वेस्ट किया और फोन-पे व खाते के माध्यम से प्रितम कुमार को 4.35 लाख रुपए और जावेद अख्तर को 1.90 लाख रुपए दिया। जब कोई फायदा नहीं हुआ तो अनिल कुमार ने पैसे वापस निकालना चाहा, लेकिन पैसे नहीं मिले। युवकों ने भी पैसे वापस नहीं किए।
दोनों आरोपी गिरफ्तार अनिल कुमार की रिपोर्ट पर थाना भटगांव पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) BNS, 66डी, 74 आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया। थाना प्रभारी सरफराज फिरदौशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जावेद अख्तर (40) निवासी खैगडिया बिहार और प्रीतम कुमार महतो (41) निवासी खैगड़िया बिहार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों द्वारा अन्य लोगों से भी ठगी करने की जानकारी सामने आई है। आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप व एक कार जब्त की गई है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।