धनबाद, 25 दिसंबर 2024-:क्रिसमस के पावन अवसर पर झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं टुंडी के माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा प्रखंड के राजगंज पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस अवसर पर बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री लक्ष्मण यादव और राजगंज पंचायत की मुखिया वंदना देवी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक सकारात्मक कदम है।
उधर, बाघमारा के माननीय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने भी प्रखंड सभागार बाघमारा में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को कंबल वितरित किए और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ठंड से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
दोनों विधायकों ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।