कार्यक्रम में लोगों को किया गया सम्मानित।
क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर की ओर से श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 6 से 12अप्रैल तक खेल सप्ताह मनाया जा रहा है। रामनवमी के अवसर पर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जुगल देवी सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में किया गया।
.
हनुमान जी चित्र भेंट किया
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनारायण त्रिपाठी ने की। प्रांत सह मंत्री अरुण कुमार दुबे, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष केशव द्विवेदी, सचिव कानपुर महानगर आशुतोष सत्यम झा ने सभी सदस्यों को हनुमान जी के चित्र भेंट किए। महानगर में विभिन्न स्थानों पर हनुमान जी का पूजन कर भारतीय खेलों पर आधारित गतिविधियां कराने का निवेदन किया।
हनुमान जी का चित्र भेंट किया गया।
सभी लोगों तक पहुंचे खेल
प्रांत सह मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि हमारा संकल्प है कि खेल केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि देश के सभी नागरिकों तक स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम और खेल को पहुंचाने का है। क्रीडा भारती का यह प्रयास हमेशा रहेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन हनुमान जी के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ। इसके बाद हनुमान जी की आरती एवं क्रीड़ा भारती का गीत खेल खिलाड़ी खेल को सभी ने दोहराया।
ये लोग भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभ श्रीवास्तव, सत्येंद्र यादव, नीलम गुप्ता, सुनील शुक्ला, संजय टंडन, आनंद कुमार विश्वकर्मा, डॉ. अभिषेक बाजपेई, किशन स्वरूप अवस्थी, सुनील श्रीवास्तव, वैभव गौड, मोहित दुबे, दिनेश मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, तान्या झा, दीक्षा गुप्ता, विपिन सेन, प्रदीप मिश्रा, अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल, अमन सचान, शुभम यादव, साहिल श्रीवास्तव, अनमोल दीप, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।