पुलिस ने नारायणपुर पबीया हरिन तालाब के पास से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर क्रेडिट कार्ड के फर्जी विज्ञापन के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नारायणपुर पबीया हरिन तालाब के पास से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में काशेद अंसारी (27), सदाव अंसारी (25), सिद्दिक अंसारी (23) और आशिक अंसारी (36) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, 25 सिमकार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड और 3 पैन कार्ड बरामद किए हैं।
प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में चन्द्रमणि भारती, स्टेनली हेम्ब्रम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
आरोपी फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से संबंधित फर्जी विज्ञापन पोस्ट करते थे। जब लोग तकनीकी सहायता के लिए संपर्क करते, तो वे एपीके फाइल और अन्य लिंक भेजकर उनके साथ ठगी करते थे। इस गिरोह का नेटवर्क महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड तक फैला हुआ था। पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में केस नंबर 11/25 दर्ज किया है।