Sunday, May 18, 2025
Sunday, May 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशखंडवा बाल सुधार गृह से 5 बाल अपचारी भागे: लोहे की...

खंडवा बाल सुधार गृह से 5 बाल अपचारी भागे: लोहे की रॉड से दीवार में छेद कर बनाई सुरंग; एक साल से हिरासत में थे – Khandwa News



खंडवा के बाल सुधार गृह से 5 बाल अपचारी भाग गए। पांचों ने दीवार में लोहे की राड से सुरंग बनाई, और उसी छेद नुमा सुरंग को पार करके भाग गए। घटना रविवार सुबह 4 बजे की हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

.

एक साल से हिरासत में थे

सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि बाल सुधार गृह में 5 बाल अपचारी पिछले करीब एक साल से न्यायिक हिरासत में थे। सभी खरगोन जिले के रहने वाले हैं, वहीं चोरी के अलग-अलग मामलों में इन्हें बाल सुधार गृह लाया गया था।

लोहे की रॉड से दीवार में छेद कर भाग निकले

उन्होंने बताया- प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि पांचों ने बाल गृह से भागने का प्लान बनाया और लोहे की रॉड (सब्बल) से दीवार में छेद किया। जिस दीवार में छेद किया गया वह बाल गृह के बाहर की ओर बनी हुई है।

भीतर से कमरा था, जहां सीसीटीवी कैमरे की नजर भी नहीं जा सकती थी, बाल अपचारियों ने सब्बल से उसी जगह ऐसी सुरंग बनाई जिससे वह आर-पार हो सकें। इसके बाद रविवार सुबह 4 बजे सभी बाल अपचारी मौका पाते ही भाग निकले। इस मामले में बाल सुधार गृह के कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं, थाना कोतवाली में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular