खंडवा में शनिवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की गरजाहट हुई थी। इसी दौरान खेत पर काम कर रही एक महिला और उसके पति पर आकाशीय बिजली गिर गई। 40 वर्षीय महिला ने खेत में ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके पति की हालत गंभीर है।
.
घटना पुनासा क्षेत्र के ग्राम अंजनिया खुर्द की है। नर्मदानगर पुलिस ने किरणबाई पति आशाराम 40 निवासी ग्राम सरल्या की आकाशीय बिजली से मौत होने की पुष्टि की है। किरण बाई अपने पति के साथ अंजनिया गांव स्थित खेत में चने की फसल में निंदाई करने गई थी। इस दौरान यह हादसा हो गया।
बारिश से बचने जिसका सहारा लिया, वहीं मौत बना
रिश्तेदार काशीराम भिलाला ने बताया कि शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही थी। फसल में निंदाई के लिए दीदी खेत पर गई थी। बारिश होने लगी तो वह टपरी पर चले गई, जिस पर आकाशीय बिजली गिर गई। महिला का एक 15 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है।