खंडवा में मूंदी थाना क्षेत्र के गांव बांगरदा में शुक्रवार दोपहर को एक मकान में आग लग गई। आदिवासी परिवार होली का त्योहार मना रहा था, इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
.
घर में 50 हजार रुपए नकदी थी घटना दोपहर 2 बजे की हैं। सूचना पर मूंदी से ग्राम बांगरदा के लिए फायर ब्रिगेड रवाना की गई। आदिवासी किसान मुकेश पिता मंशाराम भिलाला के घर आग लगने से नुकसान हुआ है। घर में 50 हजार रुपए नकदी होना बताया है। मुकेश के मुताबिक, सोने-चांदी की ज्वैलरी और अनाज भी रखा हुआ था, जो आग में जलकर खाक हो गया हैं।
गैस सिलेंडर को तत्काल बाहर निकाला गनीमत रही कि परिवार के लोगों ने आग लगने के बाद गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया। वरना आग की चपेट में आने से गैस सिलेंडर फट सकता था, इससे आसपास के घरों में भी आग फैल सकती थी या बड़ा हादसा हो सकता था। किसान मुकेश के पास खुद की खेती है, साथ ही अन्य किसानों के खेत लीज पर लेकर फसल लेता था।