खंडवा में दसवीं कक्षा के परिणामों में सरस्वती शिशु मंदिर कल्लनगंज की छात्रा तन्वी मोठे ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। तन्वी ने 488 अंक प्राप्त कर 97.6% का उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया है। यह सफलता उनके जीवन के कठिन संघर्षों और दृढ़ संकल्प की कहा
.
संघर्षों से भरा रहा सफर
शहर के कुनबी मोहल्ला स्थित शनि मंदिर के पास रहने वाली तन्वी को आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत विद्यालय में प्रवेश मिला था। प्राचार्य शोभा तोमर के अनुसार, तन्वी के पिता रामचंद्र मोठे पहले कृषि उपज मंडी में काम करते थे और ऑटो भी चलाते थे। एक दुर्घटना में उनके पैर के टूट जाने के बाद से वह पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।
हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान जब तन्वी को आरटीई की सुविधा नहीं मिल पाई, तब स्कूल समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने उनकी शिक्षा का जिम्मा उठाया। अग्रवाल ने न केवल तन्वी को गोद लिया बल्कि उनकी स्कूल फीस भी जमा कराई, जिससे उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सके।
अफसर बनना लक्ष्य
तन्वी ने बताया कि वह अफसर बनना चाहती हैं। उनके पिता भी चाहते हैं कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करे। तन्वी की माता मनीषा गृहिणी हैं और पूरा परिवार बेटी की इस उपलब्धि से गौरवान्वित है