Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशखंडवा में दो बाइक आमने-सामने टकराई: 10 साल की बच्ची समेत...

खंडवा में दो बाइक आमने-सामने टकराई: 10 साल की बच्ची समेत 3 लोगों के पैर फ्रैक्चर; होली मनाने इंदौर से हरसूद जा रहा था परिवार – Khandwa News



खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र में सनावद-पुनासा रोड पर हथिया बाबा मंदिर के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक बालिका सहित तीन लोगों के पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी सामने आई है। घटना दोपहर 3 बज

.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के शांति नगर निवासी महावीर पिता चरणदास (35) उनकी पत्नी सुमित्राबाई (28) और बेटी साक्षी (10) के साथ होली के त्योहार पर हरसूद जा रहे थे। इसी दौरान सैलानी से सनावद की ओर जा रहे मोहनसिंह पिता करतन भालेसर (55) निवासी इनपुन पुनर्वास की बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई।

घायलों को सनावद अस्पताल के लिए रवाना किया घटना में बाइक सवार महावीर और साक्षी का पैर फ्रैक्चर हुआ है। सुमित्राबाई को भी पैर में चोट लगी है। दूसरी बाइक पर सवार मोहन सिंह का भी पैर फ्रैक्चर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर लोकेशन के एंबुलेंस के पायलेट जोगेश सोलंकी मौके पर पहुंचे। करोली चौकी पुलिस भी मौके पर आई। घायलों को तत्काल सनावद अस्पताल के लिए रवाना किया।

पायलेट जोगेश सोलंकी ने तत्परता दिखाते हुए बेहद कम समय में घायलों को एडमिट कराया, जिससे चारों को इलाज मिल पाया। फिलहाल घायलों का सनावद के अस्पताल में उपचार जारी है। धनगांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular