खंडवा में आज से अगले 17 दिन तक जिले के पुलिस थाना और चौकियों पर रोजगार कैंप लगेंगे। इस दौरान सिक्योरिटी कंपनी द्वारा युवाओं की भर्ती के लिए कैंप लगाए जाएंगे। पढ़ाई के साथ तय कद-काठी की योग्यता रखने वाले युवाओं का सिलेक्शन किया जाएगा। जो कि कंपनी के मा
.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड पुणे/ दिल्ली द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए युवाओं को रजिस्टर्ड कर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें परमानेंट रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस थानों व चौकी परिसर में अलग-अलग तारीख में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन-इन तारीख में इन थाना और चौकियों में लगेंगे कैंप
पहला रोजगार कैंप आज 3 मई को मोरटक्का चौकी पर आयोजित होने जा रहा है। इसी तरह 4 मई को चौकी परिसर आशापुर, 5 मई को चौकी परिसर देशगांव, 6 मई को चौकी परिसर करोली, 7 मई को आजाक थाना परिसर खंडवा, 8 मई को रक्षित केंद्र (पुलिस लाइन) खंडवा, 11 मई को थाना परिषद मूंदी।
12 मई को थाना परिसर मांधाता, 13 मई को थाना परिसर छैगांवमाखन, 14 मई को चौकी परिसर पुनासा, 15 मई को चौकी परिसर रोशनी, 16 मई काे थाना परिसर खालवा, 17 मई को थाना परिसर जावर, 18 मई को थाना परिसर पंधाना, 19 मई को चौकी परिसर बोरगांव में रोजगार कैंप लगेगा।