Sunday, April 20, 2025
Sunday, April 20, 2025
Homeराज्य-शहरखंडवा में पेड़ से टकराई कार, एमआर की मौत: पत्नी, बेटा-बेटी...

खंडवा में पेड़ से टकराई कार, एमआर की मौत: पत्नी, बेटा-बेटी घायल; शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा – Khandwa News




खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर शनिवार रात हुए हादसे में दंपती समेत उनके दो बच्चे घायल हुए थे। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में परिवार के मुखिया ने दम तोड़ दिया। घटना आशापुर स्थित वन विभाग के डीपो के पास हुई थी। खंडवा के शास्त्रीनगर में रहने वाले दीपक पिता स्वदेश जायसवाल (48) अपनी पत्नी प्रीतिका, बेटा पार्थ (15) व बेटी के साथ टिमरनी से खंडवा आ रहे थे। टिमरनी में दीपक की ससुराल है। यहां पारिवारिक कार्यक्रम में वे परिवार सहित शामिल होने गए थे। लौटते समय रात करीब 8 बजे कार आशापुर में वन विभाग के डिपो के पास पेड़ से टकरा गई। सागौन के पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गई। कार में पूरा परिवार ही दब गया। राह चलते लोग उनकी चीखपुकार सुनकर मदद के लिए आए। इस दौरान वहां से खाली गुजर रही एंबुलेंस को लोगों ने रोक दिया। कार को सीधी कर घायल दीपक जायसवाल, पत्नी प्रीतिका, बेटा पाथ व बेटी को एंबुलेंस से खंडवा पहुंचाया। इधर, सूचना पर आशापुर चौकी से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पहुंच गए थे। चौकी प्रभारी एसआई राजू पाटिल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दीपक जायसवाल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उनकी पत्नी प्रीतिका को भी गंभीर चोट आई है। बेटा व बेटी को मामूली चोट हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular