मृतक की पहचान कृष्णवल्लभ उर्फ रोहित के रूप में हुई है।
रतलाम के जावरा में सोमवार शाम पहाड़िया रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे खंडहर में एक 14 साल के किशोर का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को अस्पताल भिजवाया। जहां मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
.
मृतक की पहचान कृष्णवल्लभ उर्फ रोहित पिता मांगीलाल कनार्ची (14) निवासी पिपलोदी चौकी माननखेड़ा थाना रिंगनोद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, कृष्णवल्लभ कैटरिंग का काम करता था और रविवार को इसी सिलसिले में घर से निकला था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को लगा कि वह काम पर ही रुका होगा। कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।
सोमवार शाम 7:45 बजे शव मिलने की सूचना पर जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों, शहर थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की और आसपास के इलाकों में सर्चिंग की। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमॉर्टम मंगलवार सुबह कराया जाएगा।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि किशोर घर से निकलने के बाद किन लोगों के संपर्क में था और वह कहां-कहां गया। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है। वह कैटरिंग का काम करता था। शव खंडहर में मिला है, जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई।