फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में रविवार को 45 वर्षीय हरिपाल की करंट लगने से मौत हो गई। हरिपाल बिजली के पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पु
.
बगैर अनुबंध के कर रहा था काम हरिपाल रामनगर कौहन का निवासी था। वह 100 से 200 रुपए लेकर बिजली के तार जोड़ने का काम करता था। हालांकि, वह अप्रशिक्षित था और बिजली विभाग से उसका कोई अनुबंध नहीं था। बावजूद इसके, वह पोल पर चढ़कर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के तार जोड़ने में माहिर था।
शटडाउन नहीं मिला, करंट ने ली जान रविवार को असोथर विद्युत उपकेंद्र के जरौली फीडर से रामनगर कौहन जाने वाली बिजली लाइन का तार टूट गया था। इसे ठीक करने के लिए हरिपाल और कंसापुर के रमेश पासवान ने लाइनमैन रामकिशोर से शटडाउन के लिए बात की, लेकिन शटडाउन नहीं मिल पाया। इसके बावजूद, हरिपाल पोल पर चढ़ गया। जैसे ही उसने तार को छुआ, करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसका साथी रमेश पासवान मौके से फरार हो गया।
परिजनों का आरोप मृतक के भाई छत्रपाल ने आरोप लगाया कि रमेश पासवान के कहने पर ही हरिपाल पोल पर चढ़ा था, और लाइनमैन रामकिशोर ने शटडाउन नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक चार भाइयों में तीसरा था। इससे पहले भी छह साल पहले उसके छोटे भाई विजय की मौत हो चुकी है।
पुलिस कर रही है जांच असोथर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि करंट लगने से हरिपाल की मौत हुई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बिजली विभाग के जेई जितेंद्र पाल ने कहा कि हरिपाल का विभाग से कोई संबंध नहीं था और यह पता नहीं है कि किसके कहने पर वह तार जोड़ रहा था। घटना शाम 5 बजे की है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।