शुक्रवार को इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के संचालक मंडल की बैठक हुई। इसमें निर्माण कार्य संबंधी कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में तय किया गया कि एमआर-11 की सर्विस रोड को 15 करोड़ से बनाया जाएगा। देवास नाका से बायपास तक यह रोड बनाई जाना है। इस रोड क
.
बारिश में गड्ढों में इतना पानी भर जाता है कि वाहन फंस जाते हैं। यह रोड बन गई तो रिंग रोड से बायपास तक जाने का बेहतर विकल्प तैयार हो जाएगा। इधर, खजराना चौराहे पर बने सिक्स लेन फ्लायओवर को अब गणेश सेतु नाम से जाना जाएगा। हालांकि यह प्रस्ताव अभी योजना समिति के पास भेजा जाएगा।
प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, निगमायुक्त शिवम वर्मा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. शुभाशीष बनर्जी मौजूद थे। स्कीम 97 में भी ड्रेनेज और पानी की लाइन का काम किया जाएगा। टीसीएस चौराहे को खूबसूरत बनाने के लिए यहां पर उद्यान विकसित किए जाएंगे।