केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर।
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा में शादियों का ट्रेंड अब बदल गया है। अब लोग गांव में शादी करने से पहले पूछते हैं कि गांव में 24 घंटे बिजली आती है या नहीं। जिसके गांव में 24 घंटे बिजली आती है उनके यहां ही अब र
.
मनोहर ने यह बात एनटीपीसी और एनएचपीसी स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में भाषण देते हुए कही। खट्टर ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा कि जब वह गांव में रहते थे तो बिजली नहीं आती थी। गांव में आजादी के कई सालों बाद बिजली आई। तब दीपक की रोशनी में पढ़ाई व सारे काम होते थे। मगर जब बिजली आई तो लोगों ने खूब जश्न मनाया। मनोहर लाल ने कहा कि बिजली शरीर रूपी आत्मा है। जिस तरह आत्मा शरीर की जान है उसी तरह बिजली समाज की जान है।
एनटीपीसी और एनएचपीसी स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह।
मनोहर लाल ने हरियाणा में शुरू की जगमग योजना
यहां बता दें मनोहर लाल जब हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने 2015 में जगमग योजना शुरू की। इसमें 24 घंटे गांवों को बिजली देने की योजना बनाई गई बदले में ग्रामीणों से अपील की गई की वह बिजली का पूरा बिल दें तभी इस योजना में शामिल किए जाएंगे। इस योजना के तहत शामिल गांवों में घरों के बाहर बिजली के खंभों पर बिजली मीटर लगाए जाते हैं।
80 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंच रही हरियाणा में मौजूदा स्थिति की बात करें अब हरियाणा में 5814 गांवों में 24 घंटे सरकार बिजली पहुंचा रही है। हरियाणा में कुल 7256 गांव हैं। सरकार का लक्ष्य है कि आगामी सालों में हरियाणा के सभी गांव इस योजना में कवर किए जाएं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो यूएचबीवीएन के अंतर्गत आने वाले 3590 गांवों में से 3341 गांवों में बिजली मिल रही है। वहीं बिजली निगम 3666 गांवों में से 2473 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
हरियाणा में औसत 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही हरियाणा सरकार करती रही है कि वह प्रदेश के गांवों में 20 से 22 घंटे औसत बिजली दे रही है जो 2016 और 2017 में 12 से 13 घंटे का था। जगमग योजना के प्रभाव से गांवों में अब बिजली कम जाती है और रहती अधिक है। कम समय के लिए कट लगते हैं।