Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार, लेखपालों को बनाया बंधक: गांव में...

खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार, लेखपालों को बनाया बंधक: गांव में लेकर जाकर कमरे में बन्द कर हाथापाई करने, अभिलेख फाड़ने का आरोप – Kannauj News



कन्नौज में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार और लेखपालों को खनन माफियाओं को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों का आरोप है कि असलहे दिखाते हुए दबंग गांव में लेकर जाकर कमरे में बन्द कर दिया। जहां उनके साथ हाथापाई की और उनके अभिलेख फाड़

.

यहां के रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग रनवीरपुर गांव में पशुचर की जमीन पर अवैध खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना गांव वालों ने लेखपाल गजेंद्र सिंह को दी। उन्होंने नायब तहसीलदार भारत मौर्या को दी। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार के साथ लेखपाल गजेंद्र सिंह, लेखपाल गौरव भदौरिया और लेखपाल प्रेम सिंह की टीम रनवीरपुर गांव पहुंची। जहां उन्होंने पशुचर की जमीन पर अवैध खनन बन्द कराने का प्रयास किया तो दबंगों ने फोन कर के 25 से 30 लोगों को मौके पर बुला लिया। असलहों और डंडों से लैस लोगों ने राजस्व टीम के साथ हाथापाई कर दी और उन्हें बंधक बनाकर डालूपुर गांव ले गए। जहां एक कमरे में सभी को बंधक बनाकर उनसे अभिलेख छीन लिए। इसके बाद धमकी दी कि यदि दोबारा यहां आए तो जमीन में खोदकर दफना देंगे।

लेखपाल ने पुलिस को दी तहरीर
दबंगों के चंगुल से किसी तरह छूटने के बाद राजस्व टीम के सभी लोग छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे। जहां लेखपाल गजेंद्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular