खन्ना में कांग्रेस के धरने पर पहुंचे प्रताप सिंह बाजवा
खन्ना नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 2 में उप चुनावों के दौरान ईवीएम तोड़ने की घटना संबंधी एफआईआर दर्ज न करने कर आज भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा। पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली की अगुवाई में पुराना बस स्टैंड के पास करीब 4 घंटे सर्विस
.
इस धरने में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पंजाब विधान सभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी पहुंचे। धरने में पंजाब सरकार और मंत्री खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बता दें कि कांग्रेस ने जीटी रोड जाम करना था लेकिन भारी पुलिस फोर्स ने उन्हें रोका। जिसके बाद सर्विस रोड पर धरना लगाया गया।
DC-SSP दबाव में, नहीं करना चाहते कार्रवाई
पंबाज कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा कि ईवीएम तोड़ने वाले तीनों AAP नेताओं के नाम कांग्रेस ने पुलिस को दिए और बयान भी दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन डीसी और एसएसपी दबाव में हैं। दोनों कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। कांग्रेस ने अपने इंसाफ के लिए धरना लगाया है। आगे वे हाईकोर्ट जाएंगे।
वडिंग बोले कि कांग्रेस का उम्मीदवार जीत चुका है। कल दोबारा एक पोलिंग स्टेशन की वोटिंग में सरकार कुछ भी गड़बड़ी कर सकती है। वे केजरीवाल और भगवंत मान से पूछना चाहते हैं कि क्या बाबा साहेब के लिखे संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए उनकी सरकार ने सरकारी दफ्तरों में अंबेडकर की फोटोज लगाई हैं।
हाईकोर्ट में जाएंगे, सभी को पार्टी बनाएंगे
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उप चुनाव में एक वार्ड में जीत नहीं सके तो सरकार के बल पर गुंडागर्दी कराई। ईवीएम तोड़ना एक संगीन अपराध है। लेकिन वे हैरान हैं कि आईएएस और आईपीएस लेवल के अधिकारी अपनी जमीर मारकर ड्यूटी कर रहे हैं। किसी की हिम्मत नहीं कि आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर सकें। बाजवा ने कहा कि वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और इन सभी को पार्टी बनाकर इंसाफ लेंगे।