बुल्लेपुर साइट को लेकर विरोध जताते बार एसोसिएशन अध्यक्ष व अन्य।
पंजाब सरकार ने लुधियाना जिले के खन्ना में नए कोर्ट कांप्लेक्स के लिए 45 करोड़ रुपए की घोषणा की है, लेकिन इस घोषणा के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। खन्ना बार एसोसिएशन के वकील प्रस्तावित बुल्लेपुर साइट से सहमत नहीं हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट स
.
एक ही परिसर में सभी कोर्ट की मांग
मंडी गोबिंदगढ़ से आने वालों को यू-टर्न लेकर 2-3 किलोमीटर वापस आना होगा। यह स्थान बस स्टैंड से भी काफी दूर है। दो साल पहले यह क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुआ था, इसलिए साइट की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। वकीलों की मांग है कि एक ही परिसर में सभी न्यायिक कोर्ट होनी चाहिए। इसमें एसडीएम, तहसीलदार और एडीसी की कोर्ट भी शामिल हैं।
वकीलों से नहीं किया कभी विचार-विमर्श
लुथरा का कहना है कि वकीलों को न तो कभी नक्शा दिखाया गया और न ही उनसे विचार-विमर्श किया गया। बार एसोसिएशन का सुझाव है कि सरकार यह राशि पुराने कोर्ट कांप्लेक्स के विस्तार पर खर्च करे। वे इसे डबल स्टोरी बनाकर अतिरिक्त सुविधाएं दे सकती है। वकील अपनी मांगों को लेकर हाईकोर्ट के जस्टिस को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों और सरकार को भी ज्ञापन भेजा जाएगा।