खन्ना में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के बीच एक व्यक्ति का पांव स्लिप हो गया। घायल व्यक्ति नशा तस्कर निकला जोकि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी गई। जिस वजह से उसकी जान बच सकी। हादसे में दोनों पांव बुरी तरह से कट
.
आरोपी नशा तस्कर पटियाला जेल से दो महीने की पैरोल पर आया था। उसे नशा तस्करी में 20 साल की सजा हुई है। 26 दिसंबर को उसने वापस जाना था। घायल की पहचान बिट्टू निवासी सरहिंद के तौर पर हुई।
आम्रपाली ट्रेन का स्टॉपेज था
जानकारी के अनुसार, लुधियाना से सरहिंद की तरफ जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस का खन्ना में स्टॉपेज था। प्लेटफार्म नंबर 2 पर अभी गाड़ी स्लो हुई थी कि तभी चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश में बिट्टू का पांव स्लिप हो गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। जिसके बाद प्लेटफार्म पर खडे़ लोगों ने शोर मचा दिया। किसी ने ट्रेन को चेन खींची और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी तुरंत रोकी। जिस कारण बिट्टू की जान बच गई।
बहन के पास रहता था बिट्टू
विक्की कुमार ने बताया कि उसके मामा बिट्टू यहां उनके पास गुरु नानक नगर समराला रोड रहते हैं। वर्ष 2014 में उसके मामा खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ। इस केस में 20 साल की सजा हुई। हर 6 महीने बाद 2 महीने की पैरोल पर आता है। अब 26 दिसंबर को वापस जाना था। आज उसके मामा ने सरहिंद जाना था। रेल गाड़ी चढ़ते समय हादसा हुआ। हालत गंभीर होने कारण उसके मामा को चंडीगढ़ रेफर किया गया। दूसरी तरफ जीआरपी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने कहा कि घायल के बयान दर्ज करके अगली जांच की जा रही है।