खन्ना में ललहेड़ी रोड पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग दर्जी की मौत हो गई। मृतक की पहचान राज कुमार (65) निवासी जगत कालोनी खन्ना के तौर पर हुई। खन्ना गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने हादसे की जांच शुरू कर दी थी।
.
नहीं देख पाया गाड़ी
जीआरपी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि राजकुमार अपने घर में ही दर्जी का काम करता था। किसी काम के सिलसिले में घर से बाजार जा रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय गाड़ी संख्या 22430 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन मास्टर को मीमो से सूचना दी और स्टेशन मास्टर ने उन्हें सूचना दी।
मौके पर जाकर देखा कि व्यक्ति घायल था तो उसे 108 एम्बुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल खन्ना भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। रेलवे पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया।