रात भर में नहीं बुझ पाई पराली के डंप में लगी आग।
लुधियाना के खन्ना में पायल सब डिवीजन के गांव राईमाजरा में पराली के डंप में आग लग गई। यह डंप करीब 15 एकड़ क्षेत्र में फैला था। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली।
.
आग की चपेट में आने से गोल्डन पाम मैरिज पैलेस को खतरा पैदा हो गया। पैलेस प्रबंधन ने अपने संसाधनों से आग को काबू करने का प्रयास किया। सुरक्षा के लिए पास की गैस एजेंसी को रातोंरात खाली करवाना पड़ा।
रात भर में नहीं बुझ पाई आग
रात भर किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों से आग बुझाने में जुटे रहे। कई फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिर भी शनिवार दोपहर तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
मैरिज पैलेस के मालिक गुरजीत सिंह ने बताया कि वे लंबे समय से प्रशासन से पराली का डंप हटाने की मांग कर रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि समय पर कदम नहीं उठाए जाते तो आग मैरिज पैलेस तक पहुंच सकती थी।
विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही पायल के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम और स्थानीय नगर कौंसिल को आग पर काबू पाने के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। विधायक ने मैरिज पैलेस की सुरक्षा के लिए दीवार के पास से पराली के ढेर हटाने के आदेश भी दिए।