अस्पताल में तीनों युवतियों का चल रहा इलाज।
लुधियाना के खन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कौड़ी के पास सड़क हादसे में तीन युवतियां घायल हो गईं। तीनों बैसाखी पर गुरुद्वारा मंजी साहिब पर माथा टेकने जा रही थीं। कार ने युवतियों की स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में जु
.
जानकारी के अनुसार घायल युवतियों में गांव इकोलाहा की सिमरनजीत कौर (28), खन्ना की गगनदीप कौर (22) और मनप्रीत कौर (20) शामिल हैं। तीनों सहेलियां पहले जरग चौक में मिलीं। वहां से एक एक्टिवा पर गुरुद्वारा जाने के लिए निकलीं।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
सर्विस रोड पर जब तीनों युवतियां जा रही थीं, तभी रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल युवतियों को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया।
एसएचओ सदर सुखविंदरपाल सिंह के अनुसार घायल युवतियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने कार का नंबर नोट कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।