लुधियाना जिले के खन्ना में 9 अप्रैल को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले हैं। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गांव अजनाली का ग
.
नकदी और दस्तावेज का बैग लेकर फरार
जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर शराब कारोबारी के सेल्समैन महिंदर सिंह को लूट लिया। लुटेरे 38 हजार रुपए, मोबाइल और दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी और सिटी थाना एसएचओ तरविंदर कुमार बेदी की टीमों ने जांच में पाया कि वारदात में आजाद सिंह, कर्म प्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह और काका भी शामिल थे।
आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी
आजाद सिंह और कर्म प्रीत सिंह ने खन्ना की वारदात के बाद मंडी गोबिंदगढ़ में एक और लूट की। दोनों को मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है। इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। कर्मवीर और काका की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि गुरदीप सिंह बूटा पर खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़ और एसएएस नगर में तीन चोरी के केस दर्ज हैं। सुनील कुमार पर सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना में चार केस हैं। रूप चंद पर सरहिंद में एक चोरी का मामला दर्ज है।