6 साल के बच्चे भवकीरत सिंह की फोटो।
पंजाब के नाभा इलाके में पुलिस और किडनेपरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने खन्ना से अगवा किए गए 6 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मुठभेड़ में एक किडनैपर को गोलियां लगीं और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। खन्ना के मलौद क्षेत्र के गांव सीहां दौद
.
घर के आंगन में खेल रहा था
जानकारी के अनुसार गांव सीहां दौद में भवकीरत सिंह घर के आंगन में खेल रहा था। मास्क पहने दो व्यक्ति बाइक पर आए, उन्होंने कंबल का इस्तेमाल कर बच्चे को उठाया और रजवाहे के कच्चे रास्ते से फरार हो गए। खन्ना के एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने तुरंत कई टीमें गठित की। पुलिस ने रात भर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सुबह मलेरकोटला से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि बच्चे को नाभा के पास खेतों में छिपाया गया है।
मुठभेड़ के बाद दो किडनैपर पकड़े
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के बाद दो किडनैपर गिरफ्तार कर लिए गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।