प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खरखौदा पहुंचे
हरियाणा के सोनीपत में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खरखौदा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हीरा लाल इंदौरा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अध्यक्ष पद की आजाद उम्मीदवार ममता सैनी ने भाजपा प्रत्याश
.
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम तीन-चार दिन बचे हैं और जनता का मूड पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा, “पिछली बार भी जब विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आया था, तब रात 10 बजे ही स्पष्ट हो गया था कि पवन खरखौदा विधायक बनेंगे। आज फिर वही समय आ गया है। जनता का निर्णय ग़ज़ब का होता है, और वह सम्मान से कभी समझौता नहीं करती।
सीएम सैनी ने कहा कि 12 मार्च से ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुना गति से विकास करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल रोहतक में अपनी इज्जत बचाने में लगे हैं, जबकि भाजपा विकास की राजनीति कर रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खरखौदा में अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पित करते हुए
कांग्रेस सिर्फ ट्वीट की पार्टी बनकर रह गई
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज विपक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि सरकार ने 100 दिन में कोई काम नहीं किया। पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें ट्वीट से फुर्सत नहीं मिल रही है। ट्वीट से फुरसत मिलेगी तभी तो पता लगेगा कि काम हो रहे हैं। घर के AC कमरे में बैठकर कांग्रेस के लोग ट्वीट कर देते हैं। उनका काम चल जाता है और कांग्रेस पार्टी ट्वीट की पार्टी बन गई है। कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, केवल ट्वीट करते हैं। बिना सच्चाई जाने ट्वीट कर देते हैं। कांग्रेस के लोग यह भी नहीं देखते कि सच्चाई क्या है।
केजरीवाल और कांग्रेस पर निशाना
सीएम ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस और केजरीवाल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दिल्ली में झूठ की दुकान चला रहे थे। जब वहां उनकी दुकान बंद हो गई, तो हरियाणा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने लगे।उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। इस पर सीएम ने कहा, मैं खुद यमुना के पास गया, पानी पिया और कहा कि इस पानी को साफ कर दे और केजरीवाल को दिल्ली से साफ कर दिया। अब वह कोमा में पड़ा हुआ है, उठ नहीं पा रहा।
सीएम सैनी ने कहा, हरियाणा के लोग इतने स्वाभिमानी हैं कि वे खुद जहर पीकर भी दूसरे को अमृत पिलाने का काम करते हैं। हमारी संस्कृति और संस्कार ऐसे हैं कि हम पानी में जहर नहीं मिला सकते।

जनसभा को संबोधित करते के दौरान सीएम के साथ मोहन लाल बड़ौली, पवन खरखौदा व जसबीर दोदवा
खरखौदा में 2000 करोड़ का निवेश
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि खरखौदा के आईएमटी में सुजुकी मोटर साइकिल का 2000 करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति स्पष्ट है और सरकार तेज़ गति से विकास करेगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला
नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ये लोग खुश हो रहे थे कि तीन-चार घंटे में कुर्सी पर बैठ जाएंगे। लेकिन जनता ने ऐसा जवाब दिया कि अब 2029 में भी वापसी की संभावना नहीं बची। कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो चुका है। सभा के दौरान जब एक युवा ने सीएम से सवाल किया, तो उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की मुहर तुम्हारे पास ही है। भाजपा को जिताओ, विकास को आगे बढ़ाओ।
मुख्यमंत्री ने अंत में जनता से अपील की कि “कमल के फूल पर बटन दबाकर हीरा लाल इंदौरा को भारी मतों से जिताएं। भाजपा को जिताना, विकास को आगे बढ़ाना है।