मोहन यादव ने घर में हुई चोरी की वारदात बताई।
खरगोन के कसरावद में शनिवार की सुबह चोरों ने एक साथ चार मकानों को निशाना बनाकर करीब 4 लाख रुपए के नगदी और जेवरात चुरा लिए। इस वारदात में मिडिल स्कूल बोथू के शिक्षक मोहन यादव का मकान भी शामिल है। चोरों ने पहले से रैकी कर योजना बनाकर यह चोरी की और चोरी
.
घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब चोर मकानों के ताले तोड़कर चोरी कर रहे थे। जैसे ही घर के लोग जागे, चोर भागने लगे। शिक्षक मोहन यादव ने बताया कि वह अपने पिता की पहली होली मनाने के लिए अपने गांव सेमल्दा गए हुए थे। उनके मकान के अलावा दो किरायेदारों के यहां भी चोरी हुई थी। घर लौटने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बाइक जब्त किया
पुलिस ने मौके से बरामद बाइक को जब्त कर लिया है, और चेचिस नंबर से यह बाइक सिगनूर निवासी राजेंद्र सिंह के नाम पर पाई गई। पुलिस को शक है कि इस चोरी में सिकलीगर गिरोह शामिल हो सकता है, क्योंकि यह गिरोह ताले तोड़ने में माहिर होता है। घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो पुलिस की जांच में मददगार साबित हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हड़बड़ी में चोर बाइक छोड़कर फरार हो गया।